लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने कबाड़ से कमाए सौ करोड़ रुपए, यहां मिला इतना स्क्रैप…
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड ने स्क्रैप बिक्री के निर्धारित लक्ष्य 160 करोड़ के सापेक्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर अब तक लगभग 100 करोड़ से अधिक मूल्य के स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है। रेलवे ने स्वच्छता को बेहतर करने …
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड ने स्क्रैप बिक्री के निर्धारित लक्ष्य 160 करोड़ के सापेक्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर अब तक लगभग 100 करोड़ से अधिक मूल्य के स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है।
रेलवे ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए किया यह काम
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि स्वच्छता को बेहतर करने के क्रम में रेल परिसरों तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े हुए अवांछित एवं निष्प्रोज्य एवं परित्यक्त इमारतों तथा विभिन्न श्रेणियों के आवासों की पहचान कर उनका निस्तारण किया गया है। वर्ष 2021-22 में माह दिसम्बर, 2021 तक परित्यक्त इमारतों की नीलामी से इज्जतनगर मंडल में एक करोड़, लखनऊ मंडल में 1.91 करोड़, वाराणसी मंडल में 40 लाख तथा उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र के कार्यक्षेत्र में 18 लाख सहित कुल 2.77 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में राजनीति के रंग: हरीश रावत ने खेली कबड्डी तो धामी पहुंचे फुटबॉल मैदान
