पुणे में कंटेनर ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पुणे। महाराष्ट्र में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर रविवार सुबह हुई दुर्घटना में एक कार में सवार परिवार के चार सदस्यों और चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। लोनावाला ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक प्रवीण मोरे ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के किसी सदस्य को इलाज के लिए कोल्हापुर ले जा रहे …

पुणे। महाराष्ट्र में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर रविवार सुबह हुई दुर्घटना में एक कार में सवार परिवार के चार सदस्यों और चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। लोनावाला ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक प्रवीण मोरे ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के किसी सदस्य को इलाज के लिए कोल्हापुर ले जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे शिलाताने गांव के पास कार एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में 80 वर्षीय महिला समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वे पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके के रहने वाले थे। परिवार महिला के इलाज के लिए कोल्हापुर जा रहा था। दुर्घटना में जान गंवाने वाला कार चालक मुंबई के कुर्ला का निवासी था।

इसे भी पढ़ें-

केंद्र सरकार दशकों पुराने चाय, कॉफी, मसाला, रबड़ कानूनों को निरस्त करने पर कर रही है विचार

 

संबंधित समाचार