लखनऊ: टैक्स का बकाया जमा करने को कल खुलेगा आरटीओ कार्यालय
लखनऊ। सार्वजनिक अवकाश 30 जनवरी के दिन रविवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय खुला रहेगा। इस दिन सिर्फ वाहन के टैक्स संबंधी काम ही किए जा सकेंगे। वाहन मालिकों की सुविधा के लिए खोला जा रहा कार्यालय वाहन मालिक गाड़ी का बकाया टैक्स कल आसानी से जमा कर सकेंगे। कल ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी किसी प्रकार …
लखनऊ। सार्वजनिक अवकाश 30 जनवरी के दिन रविवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय खुला रहेगा। इस दिन सिर्फ वाहन के टैक्स संबंधी काम ही किए जा सकेंगे।
वाहन मालिकों की सुविधा के लिए खोला जा रहा कार्यालय
वाहन मालिक गाड़ी का बकाया टैक्स कल आसानी से जमा कर सकेंगे। कल ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी किसी प्रकार के कोई भी काम नहीं किए जाएंगे। एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वाहन मालिकों की सुविधा के लिए कार्या लय खोला जा रहा है। इस दौरान सभी कर्मचारी कार्यालय में अपने काउंटर पर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: दुष्कर्म के बाद की गई थी बच्ची की हत्या, पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
