सीतापुर: अवैध कब्जेदार का दवाखाना भवन सील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कमलापुर/सीतापुर। क्षेत्र अंतर्गत भिठौली ग्राम पंचायत में अवैध तरीके से तालाब पर कब्जा कर अवैध दवाखाना संचालन का आरोप लगाते हुए स्थानीय लेखपाल ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की। उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर के आदेश पर तहसीलदार आरपी सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को संयुक्त रूप से भिठौली गांव पहुंच कर …

कमलापुर/सीतापुर। क्षेत्र अंतर्गत भिठौली ग्राम पंचायत में अवैध तरीके से तालाब पर कब्जा कर अवैध दवाखाना संचालन का आरोप लगाते हुए स्थानीय लेखपाल ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की। उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर के आदेश पर तहसीलदार आरपी सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को संयुक्त रूप से भिठौली गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

टीम के आने की सूचना मिलने पर आरोपी दवाखाना में ताला डालकर मौके से फरार हो गया। तहसीलदार आर पी सिंह ने अवैध दवाखाने को सील करते हुए नोटिस चस्पा किया। जिसमें कहा गया है कि मौजीलाल ने अवैध रूप से तालाब पर कब्जा कर दुकान बनाई है। तीन दिन में कब्जा हटाने के लिए आदेशित किया गया है। डॉ. अरविंद बाजपई ने अपने चिकित्सीय प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होने की नोटिस दवाखाना पर चस्पा की है।

गुरुवार को गांव में स्वामित्व योजना के अंतर्गत नक्शा बनाने पहुंचे लेखपाल अविनाश मिश्र के साथ अवैध कब्जेदारों ने अभद्रता करते हुए प्रपत्रों को फाड़ डाला था। जिसके बाद घटना की सूचना लेखपाल ने उपजिलाधिकारी को दी थी। उपजिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच करते हुए कार्यवाई के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बेखौफ बदमाशों ने किसान की पीठ पर मारी गोली, मौके पर हुई मौत…

संबंधित समाचार