बरेली: सरकारी राशन की दुकान से भी ले सकेंगे रसोई गैस सिलेंडर
बरेली, अमृत विचार। गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। कहा जा रहा है कि गैस कंपनियां सिलेंडर बेचने के लिए कोटेदारों को जिम्मेदारी देने के मूड में है। जिसके चलते पूर्ति विभाग से कोटेदारों की सूची मांगी गई है। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को …
बरेली, अमृत विचार। गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। कहा जा रहा है कि गैस कंपनियां सिलेंडर बेचने के लिए कोटेदारों को जिम्मेदारी देने के मूड में है। जिसके चलते पूर्ति विभाग से कोटेदारों की सूची मांगी गई है। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में एजेंसियों की संख्या कम होने के कारण डिलीवरी में अक्सर दिक्कत होती है।
दरअसल उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में मुफ्त कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों में गैस एजेंसियां कम होने की वजह से लोगों को सिलेंडर लेने को गैस एजेंसियों तक लंबी दौड़ लगानी पड़ती है। गांव में 24 घंटे गैस उपलब्ध कराने को कोटेदारों का सहयोग लिया जाए। बरेली में 1806 कोटेदार हैं, उनको क्षेत्र की संबंधित गैस एजेंसी के माध्यम से अनुबंध कराया जाएगा। कोटेदार एक दिन में सात सिलेंडर तक बेच सकेगा। इससे कोटेदार की आय भी बढ़ेगी।
वहीं गैस की सप्लाई भी गांव देहात के क्षेत्रों में सुचारू हो जाएगी। आइओसी के नोडल अफसर रजनीश कुमार ने बताया कि कोटेदारों को भी सिलेंडर वितरण की जिम्मेदारी देने की कवायद चल रही है। गैस कंपनियों ने निर्णय लिया है कि कोटेदारों को भी सिलेंडर बिक्री की स्वीकृति दे दी जाए। जिससे गैस की बिक्री बढ़ेगी। कोटेदार को भी फायदा होगा। इस संबंध में पूर्ति विभाग से कोटेदारों की सूची मांगी गई है।
