बरेली: सोमवार को समाप्त हो रही एकमुश्त समाधान योजना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन की तरफ से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। अभी तक जिले में 50 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के बाद अपना पंजीकरण कराया है। योजना के तहत बिजली के बकाया बिल पर लगा ब्याज माफ किया जा रहा है। …

बरेली, अमृत विचार। शासन की तरफ से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। अभी तक जिले में 50 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के बाद अपना पंजीकरण कराया है। योजना के तहत बिजली के बकाया बिल पर लगा ब्याज माफ किया जा रहा है। बिजली विभाग की तरफ से 21 अक्टूबर को एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई थी। उसके बाद अधिक पंजीकरण नहीं होने की वजह से शासन की तरफ से योजना की तिथि को बढ़ा दिया गया था।

योजना का लाभ दिलाने के लिए बरेली जोन के करीब 11 लाख बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर योजना में छूट का लाभ लेने के लिए कहा गया था। योजना के तहत दो किलोवाट तक लोड वाले घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के साथ सभी भार वाले नलकूप उपभोक्ताओं किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। कम लोगों के पंजीकरण होने के बाद अब तक चार बार योजना को बढ़ाया जा चुका है।

जिसके बाद अब 31 जनवरी तक योजना की अंतिम तिथि है। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि सोमवार को एकमुश्त समाधान योजना की तिथि समाप्त हो रही है। वहीं अभी तक जिले में 50 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ ले चुके हैं। बचे हुए तीन दिनों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार