बाजुपर: खनन सामग्री से लदे वाहनों के खिलाफ प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। बेरिया रोड पर संचालित हो रहे खनन सामग्री से लदे वाहनों के खिलाफ ग्रामीण किसान मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने बेरिया चौराहे पर खनन साम्रगी से लदे वाहनों को रोक कर विरोध दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसानों को समझा-बुझाकर व्यवस्था को सुचारु किया। शुक्रवार को …

बाजपुर, अमृत विचार। बेरिया रोड पर संचालित हो रहे खनन सामग्री से लदे वाहनों के खिलाफ ग्रामीण किसान मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने बेरिया चौराहे पर खनन साम्रगी से लदे वाहनों को रोक कर विरोध दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसानों को समझा-बुझाकर व्यवस्था को सुचारु किया।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन यूथ विंग के ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के कुछ किसान बेरिया रोड पर एकत्र हुए और उन्होंने वहां से गुजर रहे खनन वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इसके चलते एक के बाद एक कई वाहनों को रोक कर किसानों ने रोष जताया। हरप्रीत निज्जर ने कहा कि बेरिया रोड से बिना किसी रोक-टोक के अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही हो रही है, जो कि सड़क हादसों का कारण बन रहा है।

बार-बार अनुरोध के बावजूद भी जब इन वाहनों के आवागमन पर अंकुश नहीं लगा तो ग्रामीणों को मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है। इसी बीच मौके पर पहुंची बेरिया दौलत की चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया तथा नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। साथ ही पकड़े गए वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। वहां रोहित चौपड़ा, सिंगारा सिंह, जीत सिंह, लाडी, सुक्खा सिंह, हन्नी चीमा, विजय, अशोक आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार