‘पार्टीगेट’ की आपराधिक जांच पूरी होने तक संबद्ध रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की जाए : ब्रिटिश पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाली ब्रिटिश सरकार की भागीदारी वाले कार्यक्रमों पर एक प्रमुख रिपोर्ट के प्रकाशन के समय को लेकर शुक्रवार को संशय और गहरा गया। दरअसल, पुलिस ने कहा कि वह चाहती है कि रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को तब तक प्रकाशित नहीं किया जाए, जब तक कि वह मामले …

लंदन। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाली ब्रिटिश सरकार की भागीदारी वाले कार्यक्रमों पर एक प्रमुख रिपोर्ट के प्रकाशन के समय को लेकर शुक्रवार को संशय और गहरा गया। दरअसल, पुलिस ने कहा कि वह चाहती है कि रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को तब तक प्रकाशित नहीं किया जाए, जब तक कि वह मामले में आपराधिक जांच पूरी नहीं कर लेती है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उसने लोक सेवक सू ग्रे की रिपोर्ट इसलिए मांगी थी कि जासूसों द्वारा की जा रही जांच के लिये “न्यूनतम संदर्भ” मिल सके और ऐसा “हमारी जांच के किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से बचने के लिये” था। यह अनुरोध रिपोर्ट के प्रकाशन में और देरी कर सकता है, जो इस सप्ताह अपेक्षित थी। ग्रे के निष्कर्ष प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सत्ता पर कमजोर पकड़ को एक बड़ा झटका दे सकते हैं।

वरिष्ठ लोक सेवक इन आरोपों की जांच कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री और उनके कर्मचारियों ने 2020 और 2021 में देश में कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का “अपनी खुद की शराब लाओ”, कार्यालय पार्टी, जन्मदिन समारोह और “वाइन टाइम फ्राइडे” जैसे उत्सवों के जरिए उल्लंघन किया। इन दावों के चलते लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। कुछ रूढ़िवादी सांसदों ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की और सत्ताधारी दल में अंदरूनी खींचतान बढ़ गई है।

ग्रे करीब 20 घटनाओं की जांच कर रहे हैं। इस सप्ताह पुलिस ने कोविड-19 नियमों के “सबसे गंभीर और प्रमुख” उल्लंघनों की जांच के लिए पुलिस बल के मानदंडों को पूरा करने को लेकर उनमें से कुछ की जांच शुरू की। पुलिस ने कोविड के दौरान लोगों पर प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया था। जॉनसन ने ग्रे की रिपोर्ट प्रकाशित करने और उसके नतीजों के बारे में संसद को जानकारी देने का वादा किया था। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कुछ भी गलत करने से इनकार किया था और कहा था कि इस्तीफा देने की उनकी “कोई मंशा नहीं” है।

संबंधित समाचार