बाराबंकी: भाजपा ने शरद, साकेंद्र और सतीश पर जताया विश्वास, बैजनाथ का पत्ता साफ
बाराबंकी। जिले की सभी 6 सीटों के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पत्ते खोल दिए। घोषित की गई सूची में हैदरगढ़ से विधायक बैजनाथ रावत को छोड़कर पार्टी ने अपने अन्य तीन विधायकों पर ही भरोसा जताया है। सपा के कब्जे वाली बाराबंकी सदर सीट पर पार्टी ने अरविंद मौर्या को …
बाराबंकी। जिले की सभी 6 सीटों के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पत्ते खोल दिए। घोषित की गई सूची में हैदरगढ़ से विधायक बैजनाथ रावत को छोड़कर पार्टी ने अपने अन्य तीन विधायकों पर ही भरोसा जताया है। सपा के कब्जे वाली बाराबंकी सदर सीट पर पार्टी ने अरविंद मौर्या को मौका दिया है। हैदरगढ़ में अपने विधायक बैजनाथ रावत का टिकट काटकर कर दिनेश रावत को प्रत्याशी बनाया है। जैदपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में पराजित हुए भाजपा उम्मीदवार अमरीश रावत पर ही पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है।
जिले की सबसे चर्चित जिस विधानसभा क्षेत्र रामनगर से विधायक के टिकट कटने की चर्चा थी वहां से भाजपा ने विधायक शरद अवस्थी को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। विधायक साकेंद्र वर्मा एक बार फिर से कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। दरियाबाद में भी सतीश शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
हैदरगढ़ सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां के विधायक बैजनाथ रावत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई थी। पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। सुंदरलाल दीक्षित के वक्तव्य वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। समझा जाता है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बढ़ती उम्र के कारण पार्टी ने उन्हें फिर से मौका नहीं दिया।
जैदपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से उपेंद्र रावत 2017 में चुनाव जीते थे। 2019 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए। लेकिन उपचुनाव में वह अपनी सीट नहीं बचा सके। भाजपा उम्मीदवार अमरीश रावत को उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत से हार का सामना करना पड़ा। अमरीश रावत को अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी सपा के गौरव रावत और कांग्रेस के तनुज पुनिया के साथ-साथ अन्य उम्मीदवारों का भी सामना करना होगा। सदर विधानसभा क्षेत्र से अरविंद मौर्या को टिकट देकर भाजपा ने पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें:-Iulia Vantur Photos: सलमान खान की शेडो से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं यूलिया वंतूर…
