UP Board Exam 2021: नई सरकार बनने के बाद जारी होगी परीक्षा की डेटशीट
लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का टाइम टेबल प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ही जारी होगी। बोर्ड ने 14 अगस्त को जारी अपने शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च अंत से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की थी। लेकिन परीक्षा की समय सारिणी पर कोई निर्णय होने से पहले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना …
लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का टाइम टेबल प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ही जारी होगी। बोर्ड ने 14 अगस्त को जारी अपने शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च अंत से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की थी। लेकिन परीक्षा की समय सारिणी पर कोई निर्णय होने से पहले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। अब नई सरकार के गठन के बाद ही समय सारिणी पर मुहर लगेगी। 10 मार्च को मतगणना के बाद एक सप्ताह में सरकार के गठन की उम्मीद और उसके बाद यानि मार्च के तीसरे सप्ताह में समय सारिणी फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आठ महीने पहले दे दी थी 2020 की समय सारिणी
2020 की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए समय सारिणी सरकार ने आठ महीने पहले एक जुलाई 2019 को ही जारी कर दी थी। उस समय तर्क दिया गया था कि समय सारिणी जल्द जारी करने से बच्चों को तैयारी का भरपूर समय मिलेगा और नकल पर रोक लगेगी।
इसी प्रकार 2019 की समय सारिणी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छह महीने पहले 10 सितंबर 2018 को घोषित की थी। पिछले साल कोरोना के कारण तीन बार समय सारिणी जारी करने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।
आंकड़ों पर एक नजर
- 28 हजार से अधिक स्कूलों के बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा
- 27,83,742 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए हैं पंजीकृत
- 23,91,841 विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में होंगे सम्मिलित
पढ़ें- 24 घंटे में आए कोरोना के 2.51 लाख केस, 627 लोगों की मौत, नए मामलों में 12% की कमी
