यूपी चुनाव 2022 : पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को सपा ने दिया घोसी सीट से टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से टिकट दिया है। इस बार पार्टी ने 10 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि अब तक 41 को टिकट मिला। वहीं, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से टिकट दिया है। इस बार पार्टी ने 10 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि अब तक 41 को टिकट मिला। वहीं, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को पुरानी सीट सिद्धार्थनगर की इटवा से और बाराबंकी की दरियाबाद से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसके अलावा इलाहाबाद की फूलपुर से मुर्तजा सिद्दीकी, अमेठी की तिलोई से नईम गुर्जर, आजमगढ़ की गोपालपुर से नफीस अहमद और निजामाबाद से आलमबंदी समेत कई नेताओं पर दांव खेला है। बहरहाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक 41 मुस्लिम प्रत्‍याशियों पर दांव खेला है। जबकि अभी काफी संख्‍या में सीटों की घोषणा होना बाकी है।

उन्‍होंने अपने पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तरह मुस्लिम और यादव समीकरण पर ध्यान दिया है। हालांकि सपा की सूची में पिछड़ा के साथ दलित नेताओं को भी भारी संख्‍या में टिकट दिए गए हैं, लेकिन चर्चा मुस्लिम और यादव समीकरण की हो रही है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: प्रदेश के विकास के लिए हमने मेधा का पलायन रोका: डॉ. शर्मा

संबंधित समाचार