रायबरेली: विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, बाहरियों के प्रवेश पर लगा रोक
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। नामांकन कक्षों को सीसीटीवी से लैस किया गया गया है तो साथ ही नामांकन की वीडियोग्राफी की व्यवस्था है। जिले की छह विधानसभा सीटों में पांच पर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया। बैरीकेडिंग लगाकर बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। …
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। नामांकन कक्षों को सीसीटीवी से लैस किया गया गया है तो साथ ही नामांकन की वीडियोग्राफी की व्यवस्था है। जिले की छह विधानसभा सीटों में पांच पर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया। बैरीकेडिंग लगाकर बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। बछरावां (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र का नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, हरचंदपुर का अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष और रायबरेली सदर का अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष में नामांकन होगा। इसके साथ ही सलोन (सुरक्षित) का जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, सरेनी का नामांकन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय कक्ष और ऊंचाहार विधासभा क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष को चयनित किया गया है। नामांकन के दौरान इन कक्षों की सुरक्षा व्यवस्था कई चक्रों में है। प्रत्याशी के साथ एक व्यक्ति को ही अंदर प्रवेश की अनुमति है।
इन कक्षों में नामांकन की है व्यवस्था
177 बछरावां (सुरक्षित) – नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष
179 हरचंदपुर – अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष
180 रायबरेली सदर – अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष
181 सलोन (सुरक्षित) – जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष
182 सरेनी – बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय कक्ष
183 ऊंचाहार – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष
सलोन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव पांचवें चरण में है। यहां नामांकन एक फरवरी से 8फरवरी तक है। नाम की जांच 9 फरवरी, 11 फरवरी को नाम वापसी, 27 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक है।
पढ़ें- रुद्रपुर: टिकट ने मिलने से हताश पूर्व विधायक ने छोड़ी भाजपा, अब निर्दलीय ठोकी ताल, देखें VIDEO
