गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारियों को किया गया सम्मानित, 22वीं वाहिनी के कमांडेंट ललिता को दिया गया पुलिस पदक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 22वीं वाहिनी के कमांडेंट ललिता प्रसाद उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया। एक कार्मिक को उत्कृष्ट सेवा पदक और चार कार्मिकों को महानिदेशक सिल्वर डिस्क देकर सम्मानित किया गया। समारोह का …

लखनऊ। एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 22वीं वाहिनी के कमांडेंट ललिता प्रसाद उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया। एक कार्मिक को उत्कृष्ट सेवा पदक और चार कार्मिकों को महानिदेशक सिल्वर डिस्क देकर सम्मानित किया गया।

समारोह का आयोजन सीमांत मुख्यालय के उप महानिरीक्षक अभिषेक पाठक की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उप महानिरीक्षक महेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उप-महानिरीक्षक ने सबसे पहले प्रांगण में ध्वज फहराया। उप-महानिरीक्षक ने इस मौके पर बताया कि सशस्त्र सीमा बल विषम परिस्थितियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत-नेपाल और भारत-भूटान की अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित बनाया है।

इसके अतिरिक्त एसएसबी आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी इत्यादि का दायित्व बखूबी निभा रहा है। सीमांत लखनऊ की 50वीं वाहिनी को 2021 के लिए प्रचालन के क्षेत्र में सर्वोच्च वाहिनी घोषित किया गया है। साथ ही सीमांत लखनऊ को वन्यजीव, वन उत्पाद, मानव तस्करी रोकने के क्षेत्र में बल मुख्यालय की ओर से पहला स्थान मिला है।

पढ़ें- गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल लाइन उड़ाई, छह घंटे बाद हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पर परिचालन बहाल

संबंधित समाचार