बरेली: गाड़ियों की फिटनेस कराने में लगे वाहन मालिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान वाहनों के लिए आरटीओ की तरफ से मिले नोटिस के बाद मालिक उनकी फिटनेस कराने में लग गए हैं। स्कूल बसों समेत अन्य वाहनों को चुनाव के लिए रिजर्व कराया जा रहा है। जिसके बाद ही आरटीओ में फिटनेस कराने के लिए बड़ी संख्या में वाहन …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान वाहनों के लिए आरटीओ की तरफ से मिले नोटिस के बाद मालिक उनकी फिटनेस कराने में लग गए हैं। स्कूल बसों समेत अन्य वाहनों को चुनाव के लिए रिजर्व कराया जा रहा है। जिसके बाद ही आरटीओ में फिटनेस कराने के लिए बड़ी संख्या में वाहन मालिक पहुंच रहे हैं।

मंडल के बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में दूसरे चरण में 14 फरवरी को चुनाव होना है। मतदान के लिए 24 विधानसभा सीटों में 9155 मतदेय स्थलों पर 2500 से अधिक बसों से मतदान कराने वाले कर्मचारियों को भेजा जाएगा। जिसके लिए संभागीय परिवहन ने बसों की व्यवस्था के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

बरेली में 582 बसें और 206 मिनी बसें अधिकृत की गई हैं। बदायूं में 453 बस और 173 मिनी बसें, शहाजहांपुर में 486 बसें तो 160 मिनी बसों का इंतजाम किया गया है। आरटीओ की तरफ से सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनकी फिटनेस कराने के लिए कहा है।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि चारों जिलों में चुनाव के लिए बसें जमा करने के लिए स्कूल और कॅालेजों को नोटिस भेजकर बसें मुहैया कराने को कहा जा रहा है। जिसके बाद आरटीओ में वाहनों की फिटनेस कराने आने वाले लोगों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है। जिसमे स्कूल बस के अलावा अन्य बड़े वाहनों के मालिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े-

बरेली: 1.5 लाख छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से दूर

 

संबंधित समाचार