टनकपुर: रोडवेज के मृतक आश्रितों का कहना नौकरी नहीं तो वोट नहीं
टनकपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने भी नौकरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करने तक का धमकी दे डाली है। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहां कि यह वह पिछले लंबे समय से मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाए जाने की …
टनकपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने भी नौकरी नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करने तक का धमकी दे डाली है। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहां कि यह वह पिछले लंबे समय से मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाए जाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक उनकी मांगों पर हमेशा अनदेखी की जाती रही है।
यही नहीं मुख्यमंत्री से लेकर परिवहन निगम प्रबंधन को भी कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस संबंध में वर्चुअल बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें गौरव शर्मा,महामंत्री नमांशु,कोमल अंकित जोशी,सचिन आर्या,श्रवण सिंह,रोहित चन्द, संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।
गौरव शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का एक ही नारा है नहीं किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते हैं,नौकरी दो नौकरी दो उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों को नौकरी दो नौकरी नहीं तो वोट नहीं।
