UP Election 2022: आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, आज BJP में हो सकते हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की पार्टी में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आज वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि वह मंगलवार की शाम …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की पार्टी में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आज वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि वह मंगलवार की शाम नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे। दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें आरपीएन सिंह का भी नाम है। पडरौना राजघराने से आने वाले आरपीएन के जरिए बीजेपी एक तीर से दो निशाना साधने जा रही है। बीजेपी उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ पडरौना से उतार सकती है। हालांकि, स्वामी के टिकट की घोषणा अभी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि आरपीएन सिंह कुशीनगर के पडरौना के रहने वाले हैं। वह 1996 से 2009 तक पडरौना से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। 2009 में वह कुशीनगर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए। वह यूपीए-2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्य मंत्री भी रह चुके।

पढ़ें- बसपा को छोड़ बाकी सभी सरकारों ने किया राजनीति का अपराधीकरण: मायावती

संबंधित समाचार