संभल : तमिलनाडु की लावण्या को इन्साफ दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी के आह्वान पर जिला संयोजक आकाश कुमार के नेतृत्व में तमिलनाडु के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार निश्चय सिंह को सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि तमिलनाडु के तंजावुर में 12वीं की छात्रा लावण्या को धर्मपरिवर्तन के लिए विद्यालय की …

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी के आह्वान पर जिला संयोजक आकाश कुमार के नेतृत्व में तमिलनाडु के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार निश्चय सिंह को सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि तमिलनाडु के तंजावुर में 12वीं की छात्रा लावण्या को धर्मपरिवर्तन के लिए विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की ओर से दवाब बनाया गया व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे विवश होकर छात्रा लावण्या आत्महत्या करने पर विवश हो गई।

ऐसे मिशनरी विद्यालय सैक्रेट हार्ट्स पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए, जिससे भविष्य में किसी भी लावण्या को ऐसा कदम ना उठाना पड़े। जिला संयोजक आकाश कुमार ने कहा कि 15 वर्षीय छात्रा के साथ मानसिक प्रताड़िता किया जाता था जिस कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली। कहा कि वह निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं जिससे उसे न्याय मिल सके।

इस दौरान तहसील संयोजक शगुन ठाकुर ने कहा कि यह घटना सभ्य समाज को झोकझोर देनी वाली है। कैसे एक मिशनरी स्कूल ईसाई धर्म अपनाने पर इतना प्रताड़ित कर सकता है, हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए जिससे लावण्या को इंसाफ मिल सके अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद पूरे देश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन में कुशाग्र अग्रवाल, सचिन ठाकुर, यशराज नायक और मुदित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार