वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद विरुष्का ने फैंस से की ये अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बयान जारी कर फैंस और मीडिया से अपनी बेटी की तस्वीरों को और शेयर नहीं करने की अपील की। View this post on Instagram A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) अनुष्का ने अपने …

मुंबई। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बयान जारी कर फैंस और मीडिया से अपनी बेटी की तस्वीरों को और शेयर नहीं करने की अपील की।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि कैमरा का फोकस उनकी बेटी पर था। उन्होंने फैंस और मीडिया से अपनी बेटी की तस्वीरों को और साझा नहीं करने का अनुरोध किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गये तीसरे वनडे के दौरान अनुष्का शर्मा पर कैमरे का फोकस पड़ा, जो अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिए हुए थी। यह पहली बार था, जब वामिका का चेहरा दुनिया के सामने आया। उसकी तस्वीर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

अनुष्का और वामिका को केप टाउन के न्यूलैंड्स में फाइनल मैच में कोहली के 64वें एकदिवसीय अर्धशतक के बाद तालियां बजाते और जश्न मनाते हुए देखा गया था।

वहीं, विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में कहा कि हैलो साथियों, हमें पता चला कि हमारी बेटी की तस्वीर कल मैच के दौरान कैप्चर की गयी और उसे काफी शेयर भी किया गया। हम आप सब लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उस वक्त हमें बिल्कुल भी पता नहीं था कि कैमरा हमारी ओर है। हमारी अपील आप सभी लोगों से वही है जो हमने पहले की थी। हम इस बात की काफी सराहना करेंगे, अगर वामिका की तस्वीर ना खींची जाए और ना ही उसे प्रकाशित किया जाए। धन्यवाद।

पढ़ें- ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण

संबंधित समाचार