बरेली: कोल्ड स्टोर के मालिक ने किया था बच्ची के अपहरण का प्रयास
बरेली, अमृत विचार। बारादरी में शनिवार देर शाम घर के बाहर से बच्ची के अपहरण का प्रयास करने वाला कोल्ड स्टोर का मालिक निकला। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है, हालांकि उसने अपहरण से इनकार किया है। सोमवार को बच्ची के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। शनिवार शाम को बारादरी में …
बरेली, अमृत विचार। बारादरी में शनिवार देर शाम घर के बाहर से बच्ची के अपहरण का प्रयास करने वाला कोल्ड स्टोर का मालिक निकला। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है, हालांकि उसने अपहरण से इनकार किया है। सोमवार को बच्ची के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।
शनिवार शाम को बारादरी में टोल प्लाजा कर्मचारी की बेटी को उसके घर के बाहर से एक युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया गया था। आरोपी को बैरियर-1 चौकी के पास पकड़ लिया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल राणा बताया था। बताया कि विशाल राणा सिटी हार्ट में कोल्ड स्टोर का संचालक है। पुलिस को बताया कि उसके दो घर हैं, जिसमें एक संजय नगर में और दूसरा घर क्षेत्र में ही स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे बना हुआ है। जहां उसका भाई रहता है। पुलिस के गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही विशाल को छुड़ाने को पिता विनोद राणा व नौकर बारादरी थाने पहुंच गए थे।
मामला गंभीर होने और एसएसपी के संज्ञान में होने के बावजूद भी पुलिस ने केवल छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। जबकि रिपोर्ट में अपहरण के प्रयास की धारा का जिक्र भी नहीं किया। इधर, बालिका के पिता का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह के अपराध कर चुका है लेकिन हर बार पुलिस की सांठगांठ की वजह से छूट जाता है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपहरण का प्रयास करने से साफ इंकार किया है। दूसरी तरफ सवाल यह भी उठता है कि अगर आरोपी ने इस तरह का प्रयास किया भी है तो क्यों और क्या इसके पीछे एक ही व्यक्ति है या पूरा गैंग। परिजनों के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने बालिका के कोर्ट में बयान कराने की बात कही है। रविवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी विशाल राणा को जेल भेज दिया गया है।
