बरेली: मुन्ना भाई को पकड़ने को लेकर खुफिया विभाग रहा अलर्ट

बरेली, अमृत विचार। टीईटी में नकल रोकने और मुन्ना भाईयों पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग के लोग भी चेकिंग करते रहे। इसके साथ ही कई लोगों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर रहे। हालांकि पुलिस और खुफिया विभाग की टीम को बरेली में कोई मुन्ना भाई नहीं मिला। लगभग दो …
बरेली, अमृत विचार। टीईटी में नकल रोकने और मुन्ना भाईयों पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग के लोग भी चेकिंग करते रहे। इसके साथ ही कई लोगों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर रहे। हालांकि पुलिस और खुफिया विभाग की टीम को बरेली में कोई मुन्ना भाई नहीं मिला। लगभग दो माह पहले टीईटी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस बार कोई पेपर लीक न कर सके इसलिए एसटीएफ समेत पुलिस और एलआईयू को सक्रिय किया गया था।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग की जाने के साथ-साथ कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर भी लिये गए। वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ें संदिग्धों की भी तलाशी ली गई। हालांकि पुलिस और जांच एजेंसी को कोई भी नकलची जिले में नहीं मिला। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को हर सेंटर के बाहर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए बोला गया था। कई लोगों की तलाशी भी ली गई। लेकिन किसी के पास कोई नकल की सामाग्री नहीं मिली।