रामपुर: 22 साल से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर मुरादाबाद से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। लूट,चोरी के मामले में 22 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को सैफनी पुलिस ने मुरादाबाद में उसके घर पर छापा मारकर ले आई। उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से चालान कर दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों …

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार। लूट,चोरी के मामले में 22 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को सैफनी पुलिस ने मुरादाबाद में उसके घर पर छापा मारकर ले आई। उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से चालान कर दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया।

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सख्त रवैया अपना रही है। रविवार को टॉप-टेन लिस्ट में शामिल हिस्ट्रीशीटर चोरी,लूट जैसी घटनाओं में शामिल 22 साल से फरार बदमाश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलते ही पकड़ लिया। थाने लाकर तस्दीक करने के बाद उसका चालान कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक 22 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के ग्राम भजनपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद जान खान द्वारा लगातार किए जा रहे अपराधों पर रोक लगाने और उस पर निगरानी रखने के लिए के लिए पुलिस ने वर्ष 11.8.1999 को उसकी फाइल खोली थी।हिस्ट्रीशीटर को जब इसकी जानकारी हुई तो वह फरार हो गया था।पुलिस ने उसे काफी तलाश किया पर वह उस समय हाथ नहीं लग सका था।

जिसके बाद से 22 वर्षों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर का वर्तमान पता मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव श्यौडारा है। वह वहीं अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रहता है। सूचना पाकर सैफनी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कटियार ने पुलिस बल के साथ उसको दबोच लिया।

सैफनी से फरार होने बाद चला गया था बरेली
सैफनी पुलिस की माने तो आरोपी मोहम्मद आरिफ पुलिस से बचने के लिए बरेली चला गया था।वहां पर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के साथ रहता था।तीन साल पहले वह मुरादाबाद में जाकर शिफ्ट हो गया था। वहां भी मजदूरी कर रहा था।आरोपी पर लूट,चोरी और बिजली चोरी के करीब दस मामले दर्ज है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मोहम्मद आरिफ पर भी नजर रखे हुए थी। पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ कर तस्दीक कर ली है। थाना बिलारी क्षेत्र में रहने के कारण उसका एचएस खाका बिलारी थाने भेजा जाएगा। -प्रवीण कटियार,सैफनी प्रभारी

संबंधित समाचार