Syed Modi International : इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने सैयद मोदी मिश्रित युगल का खिताब जीता
लखनऊ। इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने रविवार को यहां हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और वेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिश्रित युगल का खिताब जीता। इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज …
लखनऊ। इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने रविवार को यहां हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और वेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिश्रित युगल का खिताब जीता।
इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज की। इससे पहले अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।
सानिया मिर्जा-राजीव राम की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में, अब इनसे से होगी टक्कर
भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका के उनके जोड़ीदार राजीव राम ने रविवार को यहां सीधे सेट में एलेन पेरेज और मात्वे मिडलकूप को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी ने कोर्ट नंबर तीन पर दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटा 27 मिनट में ऑस्ट्रेलिया की पेरेज और नीदरलैंड के मिडलकूप की जोड़ी को 7-6 (8/6),6-4 से हराया।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें…सानिया मिर्जा-राजीव राम की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में
