बरेली: सपाइयों ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि सात बार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी सादगी भरा …

बरेली,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि सात बार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी सादगी भरा जीवन जीने वाले जनेश्वर मिश्र सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। पार्षद गौरव सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, अरविंद यादव, दीप्ति पांडे, आरिफ कुरैशी, रेहाना बी, सनी मिर्जा, मो. अशफाक, अरविंद आनंद, ऋषि राम यादव, संतोष दिवाकर, परवेज यार खान, नंदकिशोर कन्नौजिया, मैंना, अनिल पाल, विक्रांत सिंह, रिजवान खान, नाजिम कुरैशी, फैजान खान वारसी, रेहान, मोहसिन, इदरीश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-

बरेली: सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक, जल्द उद्यमी हत्याकांड का होगा खुलासा

संबंधित समाचार