बरेली: पार्टियों के प्रतिनिधियों से मिलकर सौंपेंगे मुस्लिम एजेंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर एक मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया था। तंजीम के महानगर अध्यक्ष मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने बताया के मुस्लिम एजेंडा 2022 को सभी राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान को भेज दिया गया है। संगठन ने एजेंडा …

बरेली,अमृत विचार। तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर एक मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया था। तंजीम के महानगर अध्यक्ष मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने बताया के मुस्लिम एजेंडा 2022 को सभी राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान को भेज दिया गया है।

संगठन ने एजेंडा को प्रभावशाली बनाने के लिए उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ भेजने का फैसला किया है ताकि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर एजेंडा की कापी उनके हाथों में दी जाए।

उलेमा के प्रतिनिधि मंडल में तंजीम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी, हाफिज नूर अहमद अजहरी, मौलाना आजम हशमती, मौलाना ईशाद सकाफी, हाफिज अरबाज रजा लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अवध क्षेत्र के बड़े उलेमा और दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़े-

बरेली: अब 31 तक करें पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन

संबंधित समाचार