रुद्रपुर: विधायक ठुकराल के वायरल ऑडियो का मामला पहुंचा कोतवाली
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधायक राजकुमार ठुकराल का वायरल ऑडियो का मामला कोतवाली पहुंच गया है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने ऑडियो रिकार्डिंग मामले में कॉपीराइट का केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात लोगों खिलाफ दर्ज की गई इस रिपोर्ट में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उत्तराखंड …
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधायक राजकुमार ठुकराल का वायरल ऑडियो का मामला कोतवाली पहुंच गया है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने ऑडियो रिकार्डिंग मामले में कॉपीराइट का केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात लोगों खिलाफ दर्ज की गई इस रिपोर्ट में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विधान सभा के चुनाव घोषित होने के बाद वह चुनाव प्रचार के कार्य में लगे हुए हैं। इस बीच कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी वॉयस रिकार्डिंग को उनकी फोटो के साथ प्रसारित कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की काम करते हुए इन लोगों ने उनकी राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश की है। इस रिकार्डिंग को इन लोगों ने समाज में कई लोगों को भेजा और सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें तीसरी बार टिकट मिलना है, इस वजह से ही यह साजिश की गई। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि विधायक ठुकराल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
