बरेली: बिना स्वास्थ्य परीक्षण के नहीं मिलेगा अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप या फिर चुनाव ड्यूटी करने से बचने के लिए कई कर्मचारी चिकित्सा अवकाश लेते हैं। इससे मरीजों को इलाज प्रभावित होता है। जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा के अनुसार जो भी कर्मचारी बीमारी के चलते लंबी अवधि के अवकाश का आवेदन …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप या फिर चुनाव ड्यूटी करने से बचने के लिए कई कर्मचारी चिकित्सा अवकाश लेते हैं। इससे मरीजों को इलाज प्रभावित होता है। जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा के अनुसार जो भी कर्मचारी बीमारी के चलते लंबी अवधि के अवकाश का आवेदन करेगा।

उसका विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत होगा। अन्य किसी भी कारण में कर्मचारी को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। समस्या की सत्यता जानने के बाद ही स्वीकृति दी जा सकेगी।

ये भी पढ़े-

बरेली: स्कूलों में ऑनलाइन जारी रहेंगी कक्षाएं

संबंधित समाचार