सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर युवाओं से रोजगार फार्म भरवाएगी कांग्रेस : नसीमुद्दीन
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेरोजगार युवाओं से रोजगार फार्म भरवाएगी और उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ओर से जारी किए गए भर्ती विधान …
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेरोजगार युवाओं से रोजगार फार्म भरवाएगी और उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ओर से जारी किए गए भर्ती विधान को आधार बनाते हुए पार्टी ‘स्पीक अप’ अभियान शुरू करने जा रही हैं। रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग प्रदेशव्यापी ‘स्पीक अप’ अभियान चलायेगा, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा फेसबुक और ट्विटर पर युवा विधान पर उनके विश्वास और पिछली सरकारों के साथ अपने ठगे हुए अनुभव साझा करेंगे। साथ ही कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश में जगह-जगह स्टाल लगाकर बेरोज़गार युवाओं से फार्म भरवाएंगे और उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक भी आवंटित करेंगे।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस का भर्ती विधान उत्तर प्रदेश के सात करोड़ युवाओं की आशाओं व आकांक्षाओं का दस्तावेज है। कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी, जिनमें आठ लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और झांसी जैसे शहरों में रहकर मेहनत से तैयारी करते हैं, परीक्षा देते हैं, इसके बाद पता चलता है कि पर्चा आउट हो गया है। इस निकम्मी सरकार के शासनकाल में 12 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। किसी तरह परीक्षा हो भी जाती है, तो परीक्षार्थी परिणाम, नियुक्ति के लिए संघर्ष करते हैं।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: उक्रांद ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, दो सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी को समर्थन
