प्रदेश का शिक्षित युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा : अनूप नाग
अयोध्या। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक व अयोध्या के प्रभारी अनूप नाग ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हमारा शीर्ष नेतृत्व बेरोजगारों के लिए व प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगा। देश की राजनीति उत्तर प्रदेश के रास्ते से ही दिल्ली जाती है। वहां की दशा और दिशा बदलती है। यहां आकर …
अयोध्या। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक व अयोध्या के प्रभारी अनूप नाग ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हमारा शीर्ष नेतृत्व बेरोजगारों के लिए व प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगा। देश की राजनीति उत्तर प्रदेश के रास्ते से ही दिल्ली जाती है। वहां की दशा और दिशा बदलती है। यहां आकर बहुत अफसोस हुआ कि यहां का युवा बहुत कुंठित है। उत्तर प्रदेश में करीब सात करोड़ युवा साथी हैं जो किसी न किसी रूप से बहुत परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के अन्तागढ़ से कांग्रेस विधायक अनूप नाग यहां सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का मेनिफेस्टो भर्ती विधान नाम से जारी किया है। इस बार 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 8 लाख रोजगार महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आती है तो प्रदेश को छत्तीसगढ़ मॉडल की तरह तैयार करेंगे, जहां 90 प्रतिशत योजनाएं लागू हो चुकी हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपूजन पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने दो साल तक युवाओं से मिलकर उनकी इच्छा जानी और उसके बाद मेनिफेस्टो तैयार किया है।
हमारी सरकार आती है तो एक जॉब कैलेंडर तैयार कराया जाएगा, जिसमें एग्जाम डेट से लेकर नियुक्ति होने तक की तिथि रहेगी। साथ ही किसी भी पेपर के लिए परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों को बस व रेल का किराया माफ होगा। उन्होंने कहा कि युवा प्राइवेट नौकरी से तंग आ चुका है। सरकार आते ही विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद कमल, प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, प्रदेश मीडिया कोआॅर्डिनेटर शैलेंद्र पांडे व छात्रनेता शिवम पांडे के अलावा अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।
छात्रसंघ चुनाव बहाल कराएंगे
कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपूजन पांडे ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के युवाओं पर फोकस कर रही है। छात्र राजनीति से निकले युवा ही देश का भला कर सकेंगे। इसलिए सरकार आने पर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ बहाल कराएंगे।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड की इन मशहूर जगहों को भी कर लें अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल, देश-दुनिया से पहुंचते हैं लोग
