UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हर पर्टियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गठबंधन की बात करते हुए कहा कि ये दरवाजा बीजेपी के लिए बंद है वहीं बाकी पार्टियां अगर चाहे तो हाथ बढ़ा सकती हैं। प्रियंका गांधी ने सीएम पद के लिए भी एक बड़ा …

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हर पर्टियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गठबंधन की बात करते हुए कहा कि ये दरवाजा बीजेपी के लिए बंद है वहीं बाकी पार्टियां अगर चाहे तो हाथ बढ़ा सकती हैं।

प्रियंका गांधी ने सीएम पद के लिए भी एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि आप हर कहीं मेरा चेहरा देख सकते हैं, नहीं देख सकते क्‍या? हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं यूपी चुनाव में लड़ सकती हूं लेकिन यह नहीं मान सकती कि मैं मुख्यमंत्री की उम्मीदवार हूं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आत्महत्या कर रहा है, किसानों को कुचला जा रहा है, जिसने कुचला उसका कुछ नहीं हो रहा है। किसानों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जाती के मुद्दे उठाए जाते है विकास की बात नहीं होती इसे राजनीतिक दल का फायदा होता है लोगों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक बनाया जाए। हम चाहते हैं कि लोग सवाल करें कि बहुत हो गया अब विकास की बात की जाए। इतने युवा बेरोजगार हैं उनके लिए सरकार ने क्या किया?

प्रियंका गांधी ने कहा कि वह 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत की बात कर रहे हैं. सच है कि यह 99 प्रतिशत बनाम 1 प्रतिशत है। इस देश में यूपी समेत सच यह है कि सरकार के कुछ दोस्त और बड़े बिजनेसमैन हैं, उन्हें ही फायदा पहुंच रहा है, बाकी सब बहुत दर्द में हैं।

पढ़ें- यूपी चुनाव 2022: डिजिटल वार से भाजपा पर प्रहार करेगी रालोद

संबंधित समाचार