बरेली: सोशल मीडिया पर दावेदारों में मचा घमासान
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए दावेदार हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रैली व रोड शो पर पाबंदी लगाई है, जिस वजह से प्रत्याशी जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं। प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए दावेदार हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रैली व रोड शो पर पाबंदी लगाई है, जिस वजह से प्रत्याशी जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं। प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी की नीतियों व रीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
इसके अलावा दूर-दराज रहने वाले मतदाताओं से भी वह वीडियो कॉलिंग व कॉल करके संपर्क साध रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे दावेदारों से लेकर समर्थकों की धड़कने तेज हो रही हैं। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जोर अमाइश में लगे हुए हैं।
कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की हैं। गाइडलाइन के हिसाब से ही प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार करना है। फेसबुक, टिवटर, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप साइट्स पर दावेदार जनता तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हर प्रत्याशी ने अपने फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप पर एकाउंट बना रखा है।
यह भी पढ़े-
बरेली: ड्रोन से पुलिस ने रखी नजर, बेरीकेडिंग कर रास्ता किया बंद
