टनकपुर: प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रक्रिया के पहले दिन चम्पावत में चार और लोहाघाट में छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जनपद में …

टनकपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रक्रिया के पहले दिन चम्पावत में चार और लोहाघाट में छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जनपद में दस लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। चम्पावत आरओ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सपा प्रत्याशी मो. हारून, बसपा प्रत्याशी राकेश वर्मा, कांग्रेस संभावित उम्मीदवार हेमेश खर्कवाल व निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल ने नामांकन पत्र खरीदा।

लोहाघाट आरओ एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि पहले दिन लोहाघाट विधान सभा सीट से भाजपा के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, कांग्रेस के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, आम आदमी पार्टी के राजेश बिष्ट, आम आदमी पार्टी की तुलसी बिष्ट, निर्दलीय प्रत्याशी धीरज लडवाल, निर्दलीय प्रत्याशी हिमेश कलखुड़िया ने नामांकन पत्र खरीदे। इधर, नामाकंन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और एहतियात की दृष्टि से परिसर में सौ मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

काफी संख्या में प्रत्याशी अपनी कुंडली में राजयोग देखने को ज्योतिषियों की शरण में है और नामांकन के लिए शुभ मुर्हुत निकलवा रहे हैं। माना जा रहा है कि अधिकांश प्रत्याशी अपनी कुंडली के हिसाब से शुभ मुहुर्त निकलवाने के बाद इसके मुताबिक ही अपना नामांकन पत्र भरेंगे। यही कारण रहा कि पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन जमा करने नहीं पहुंचा।

संबंधित समाचार