पीलीभीत: घर पर रखा रसोई गैस सिलिंडर भी दिलाएगा 23 फरवरी को मतदान की याद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार नई कवायद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की जा रही है। जिसके चलते अब घर पर रखा रसोई गैस सिलिंडर भी मतदाताओं को 23 फरवरी के दिन मतदान की याद दिलाएगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिलिंडरों पर …

अमृत विचार, पीलीभीत। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार नई कवायद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की जा रही है। जिसके चलते अब घर पर रखा रसोई गैस सिलिंडर भी मतदाताओं को 23 फरवरी के दिन मतदान की याद दिलाएगा।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिलिंडरों पर मतदान जागरूकता के स्टीकर चस्पा किए गए। गैस वितरक वाहनों की रैली भी शहर में निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

घरेलू गैस सिलिंडर वितरण रैली निकाली गई।जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। इससे पूर्व गैस वितरकों के वाहन और उसमें लदे रसोई गैस सिलिंडरों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर चस्पा किए गए। राशन कार्ड धारक लाभार्थियों के कार्ड पर स्टांप मोहर लगाकर 23 फरवरी को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

सभी कार्ड धारकों को अपने सगे संबंधियों और पड़ोसियों को भी मतदान को जागरूक करने को कहा गया है। गैस वितरण गाड़ियाें पर लगे कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं को इसकी जानकारी देंगी।श्महर के अलावा अमरिया ,पूरनपुर, बीसलपुर, कलीनगर समेत समस्त गैस एजेंसियों के माध्यम से इसे शुरू कराया गया है।

ये भी पढ़े-

पीलीभीत: डीएम ने पूछा-नगर पालिका वाले जलवाते हैं अलाव, कोई दिक्कत तो नहीं…

संबंधित समाचार