बरेली: विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रकिया आज से शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके चलते आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। जोकि 28 जनवरी तक चलेगी। इस बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पर अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके चलते आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। जोकि 28 जनवरी तक चलेगी। इस बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पर अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ही सभी रस्तों को सेनेटाइज किया गया है। वहीं कोरोना नियमों के तहत ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

जो भी प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन कराने आता है तो सबसे पहले उसे थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा। अगर प्रत्याशी कोरोना संदिग्ध लगा तो उसकी कोविड जांच करवाई जाएगी। साथ ही उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो प्रस्तावकों को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा किसी भी तरह के जुलूस की अनुमति नामांकन स्थल पर लाने की नहीं है। नामांकन के दौरान कोविड नियमों का पालन हो सके, इसके लिए सभी विधानसभा वार प्रत्याशियों के लिए कलेक्ट्रेट के अलग-अलग दफ्तरों में नौ नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। बरेली की 118 बहेड़ी विधानसभा के प्रत्याशी अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त और राजस्व के कोर्ट संख्या 16 में नामांकन पत्र जमा करेंगे।

119 मीरगंज के प्रत्याशी न्यायालय चकबंदी अधिकारी, 120 भोजीपुरा के प्रत्याशी जिलाधिकारी न्यायालय में, 121 नवाबगंज के प्रत्याशी उपसंचालक चकबंदी न्यायालय में, 122 फरीदपुर के प्रत्याशी अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के न्यायालय में अपना नामांकन जमा करेंगे।

इसके अलावा 124 बरेली शहर विधानसभा के प्रत्याशी सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में,125 बरेली कैंट के प्रत्याशी अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय संख्या 14 में और 126 आंवला विधानसभा के प्रत्याशी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के न्यायालय में नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। वहीं नामांकन पत्र जमा कराने की जिम्मेदारी डीएम ने एडीएम, एसडीएम और एसीएम को दी है।

ये भी पढ़े-

बरेली: प्लाईवुड व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, शव को कार में ही छोड़ा

संबंधित समाचार