मुरादाबाद : चुनाव के लिए वाहनों का प्रबंध करने में जुटे अधिकारी, 215 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कंधे पर शांतिपूर्ण मतदान का जिम्मा
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए एक हजार से अधिक वाहनों पर चुनाव टीमें दौड़ेंगीं। वाहनों के प्रबंध में अधिकारी जुट गए हैं। निजी वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर अपने वाहन चुनाव के लिए देने का फरमान जारी हो चुका …
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए एक हजार से अधिक वाहनों पर चुनाव टीमें दौड़ेंगीं। वाहनों के प्रबंध में अधिकारी जुट गए हैं। निजी वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर अपने वाहन चुनाव के लिए देने का फरमान जारी हो चुका है, 600 बसों की डिमांड की गई है।
छह विधानसभा सीटों मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, बिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ और कुंदरकी के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों को लाने ले जाने के लिए इन दिनों वाहनों की धरपकड़ जारी है। एक हजार से अधिक वाहनों का इंतजाम करने के लिए जिलापूर्ति अधिकारी को वाहन व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर वह वाहनों का प्रबंध करने में जुटे हैं। चुनाव के लिए 600 बसों की डिमांड की गई है, 215 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ आब्जर्वर, नौ उड़ाका दल, 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के लिए वाहनों का प्रबंध किया जा रहा है।
12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के जिम्मे खर्च का हिसाब : विधानसभा चुनाव के लिए 12 स्टैटिक टीमें गठित की गई हैं। इसके प्रभारी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। इनके जिम्मे लेखा जोखा, खर्च का हिसाब किताब रखना है। इन्हें भी वाहन दिए जाने हैं।
छात्रों को ढोने की बजाय चुनाव ड्यूटी में स्कूली वाहन : चुनाव के लिए स्कूली वाहनों और निजी वाहनों का भी प्रशासन अधिग्रहण कर रही है। इन वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं कई स्कूलों के वाहन पहले ही कोरोना जांच कार्य के लिए लिया जा चुका है।
जिले में विस चुनाव के मतदान के लिए एक हजार से अधिक वाहन के इंतजाम किए जा रहे हैं, 600 बसों की डिमांड की गई है। वाहनों का प्रबंध परिवहन विभाग के अधिकारियों के समन्वय से किया जा रहा है। चुनाव में बाहर से आए सुरक्षा बलों को पर्याप्त वाहन मिलेगा।
-अजय प्रताप सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी, प्रभारी वाहन व्यवस्था
