मुरादाबाद : नामांकन आज से, पर्चे के लिए मिलेंगे चार दिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिला 21 जनवरी (शुक्रवार) से शुरू होगा। 28 जनवरी तक यह कार्य पूरा होगा। उम्मीदवार के साथ दो और लोग नामांकन पत्र दाखिला में हिस्सा ले सकेंगे। जबकि उम्मीदवार अधिकतम 10,000 रुपये तक का भुगतान एक मद में कर पाएंगे। पर्चा …

मुरादाबाद,अमृत विचार। विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिला 21 जनवरी (शुक्रवार) से शुरू होगा। 28 जनवरी तक यह कार्य पूरा होगा। उम्मीदवार के साथ दो और लोग नामांकन पत्र दाखिला में हिस्सा ले सकेंगे। जबकि उम्मीदवार अधिकतम 10,000 रुपये तक का भुगतान एक मद में कर पाएंगे। पर्चा दाखिल करने के लए उम्मीदवारों को सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे। तीन दिन के अवकाश यानी दूसरे शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस के दिन नामांकन पत्र दाखिला नहीं होगा।

यह जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह एवं एसपी ट्रैफिक अशोक सिंह ने संयुक्त रूप में पत्रकार वार्ता में कही। अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि नामाकंन की अन्तिम तिथि 28 जनवरी है। यदि राजनैतिक पार्टी नामाकंन कराने की सूचना पहले से दे देंगे तो काफी सहूलियत होगी। एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामाकंन जमा कर सकता है। नामाकंन पत्र प्रातः 11 से दिन के तीन बजे के बीच दाखिल किया जायेगा।

यदि उम्मीदवार पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दल अथवा निर्दलीय उम्मीदवार है तो उसे उस निर्वाचन क्षेत्र के 10 प्रस्तावकों की जरूरत होगी। प्रस्तावक का उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के अभ्यर्थी हेतु एक प्रस्तावक तथा मान्यता प्राप्त अन्य अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रस्तावक प्रस्तुत करने होंगे। उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। निर्वाचन की व्यय सीमा 40 लाख रुपये तक है। आनलाइन नामाकंन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।

पोलिंग पार्टी का प्रस्थान यहां से
कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण तथा मुरादाबाद नगर का सेन्ट मेरी स्कूल सर्किट हाउस के पीछे स्थित मैदान
कुन्दरकी, बिलारी विधानसभा क्षेत्रों का मण्डी समिति से

ऑनलाइन नामांकन, जमानत राशि जमा कर सकेंगे
प्रत्याशी आनलाइन नामाकंन प्रपत्र भर सकते हैं। जमानत राशि का भुगतान भी आनलाइन हो सकेगा। नामाकंन प्रपत्र की सूचना का सुधार भी आनलाइन की जा सकेगी। नामाकंन के दौरान प्रत्याशी के साथ मात्र दो अन्य लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। नामाकंन भरने के लिए मात्र दो वाहनों का प्रयोग कर सकता है।

शांत, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव के प्रबंध
कांठ विधान सभा पांच जोन 31 सेक्टर
ठाकुरद्वारा तीन जोन 34 सेक्टर
मुरादाबाद ग्रामीण चार जोन 41 सेक्टर
मुरादाबाद नगर चार जोन 40 सेक्टर
कुन्दरकी चार जोन 39 सेक्टर
बिलारी विधान सभा चार जोन 26 सेक्टर

यह हैं जरूरी शर्त
-उम्मीदवार सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति, धार्मिक स्थान, धार्मिक स्थान परिसर, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल के समीप और मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के भीतर कार्यालय नहीं खोल सकते हैं। ऐसे कार्यालय पर पार्टी का केवल एक झण्डा और एक बैनर प्रदर्शित कर सकते हैं। बैनर का आकार 4 गुणे 8 फीट से अधिक नही होना चाहिए।
-चुनाव प्रचार सामग्री में प्लास्टिक प्रतिबंधित है। सार्वजनिक सम्पत्तियों पर स्टीकर आदि लगाने पर रोक है। जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से प्रचार-प्रसार नही कराया जा सकेगा। प्रत्याशी एक अतिरिक्त एजेंट व्यय हेतु भी बना सकते हैं ,जो सम्पूर्ण चुनाव में व्यय का लेखा जोखा रखेगा। जिस प्रत्याशी के नाम से वाहन की अनुमति होगी होगी, वहीं उसका उपयोग करेगा।

पीठासीन और मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण आज से
मुरादाबाद। प्रभारी अधिकारी कार्मिक आनन्द वर्धन ने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारियों (प्रथम) का प्रशिक्षण 21 से 25 जनवरी के बीच दो पालियों में प्रथम पाली 10:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2: 00 बजे से 4:00 बजे तक राजकीय पालीटेक्निक महिला में निर्धारित किया है। प्रशिक्षण में पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही व जिला कार्यक्रम अधिकारीअनुपमा शांडिल्य को सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है।

यहां होगा नामांकन पत्र दाखिला
कांठ विधानसभा: नामांकन न्यायालय कक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर।
ठाकुरद्वारा विधानसभा: नामांकन न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।
मुरादाबाद ग्रामीण: नामांकन न्यायालय कक्ष उपजिलाधिकारी।
मुरादाबाद नगर: नामांकन न्यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रेट।
कुन्दरकी विधानसभा: नामांकन न्यायालय कक्ष अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम।
बिलारी विधानसभा: नामांकन न्यायालय कक्ष उप संचालक चकबंदी।

संबंधित समाचार