काशीपुर: आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं समेत 86 संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं, बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच, पंजाब नेशनल बैंक के चार कर्मचारी समेत 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। तीन दिन पूर्व एमपी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक समेत दो कर्मियों की तबीयत नासाज …

काशीपुर, अमृत विचार। आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं, बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच, पंजाब नेशनल बैंक के चार कर्मचारी समेत 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी को होम आइसोलेट कर दिया है।

तीन दिन पूर्व एमपी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक समेत दो कर्मियों की तबीयत नासाज हो रही थी। 18 जनवरी को बैंक के 16 कर्मियों, माता मंदिर रोड स्थित पीएनबी के कर्मियों, कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम के छात्र-छात्राओं, एक फूड कंपनी के कर्मचारियों समेत भारी संख्या में लोगों ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में आरटी पीसीआर जांच कराई थी।

20 जनवरी को आई रिपोर्ट में आईआईएम के 13 छात्र-छात्राएं, बॉब के पांच, पीएनबी के चार, पॉलिटेक्निक की एक छात्रा समेत 86 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बॉब प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने बताया कि शाखा के पांच कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। आइसोलेट समय अवधि तक शाखा में कामकाज बंद कर दिया गया है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि आईआईएम के 13 छात्र-छात्राओं, पीएनबी, बॉब बैंक कर्मियों समेत 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं।

संबंधित समाचार