मुरादाबाद : दस्तकार बोले-ऐसा हो हमारा विधायक जो सुने हमारी भी बात
मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल नगरी के दस्तकार वर्ष 2022 के विधायक से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। अमृत विचार से बात में कहा कि अबकी हम उसे चुनेंगे जो हमारी लिए भी कुछ काम करे। दस्तकारों की उपेक्षा को लेकर ऐसे लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। सभी पीतल के उत्पाद में प्रयुक्त होने वाले कच्चे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल नगरी के दस्तकार वर्ष 2022 के विधायक से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। अमृत विचार से बात में कहा कि अबकी हम उसे चुनेंगे जो हमारी लिए भी कुछ काम करे। दस्तकारों की उपेक्षा को लेकर ऐसे लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। सभी पीतल के उत्पाद में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल महंगाई से परेशान है। कहते हैं कि दस्तकारों की मजदूरी अभी भी वहीं है।
बढ़ती महंगाई से परिवार का खर्च बड़ी मुश्किल से चल पा रहा है। इसलिए हम ऐसे नेता को मतदान करेंगे जो दस्तकारों का हमर्दद हो और हमारी बेहतरी के लिए काम करे।
सैयद सरताज का कहना है कि 40 साल से दस्तकारी का काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी सांसद व विधायक ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। 40 सालों में सिल्ली के दाम तो जरूर 40 बार बढ़े, लेकिन हमारी मजदूरी आटे में नमक की बराबर की बढ़ी। इसलिए ऐसे नेता को चुनेंगे जो दस्तकारों के लिए कुछ करे।
मुन्ना बाबू कहते हैं कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन, चुने जाने के बाद कोई कुछ नहीं करता। हम लोग इस बार ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे जो हमसे जुड़े और हमारी समस्याओं को सरकार तक पहंुचा सके। इस बार मतदान बहुत सोचसमझ कर करेंगे। कोई हमारे लिए भी साेचे।
सुहेल मंसूरी ने कहा कि दस्तकारों से शहर की विश्व में पहचान है, लेकिन कोई सरकार व नेता हमें नहीं पूछती। सिर्फ वादे किए जाते हैं। इस बार हम एक राय होकर ऐसे नेता को चुनेंगे जो हमारे लिए कुछ करे।
सैयद अहसान का कहना है कि पीतल का सामान बनाने पर जो मजदूरी हम लोगों को 10 साल पहले मिलती थी, वही मजदूरी आज भी मिल रही है। जबकि सिल्ली व अन्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। अब इस महंगाई में काम नहीं चल पा रहा है।
वसीम खान ने कहा कि सरकारें सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाती हैं, लेकिन दस्तकारों के लिए कोई कुछ नहीं करता। हम लोग इस बार ऐसा नेता चुनेंगे को विधान सभा में हमारी आवाज उठा सके और सरकार से हमारे लिए योजनाएं संचालित कराए।
मोहम्मद जुबैर ने कहा कि शहर के सैकड़ों युवा दस्तकार कोरोना महामारी में बेरोजगार हो गए। किसी नेता ने भी हमारी सुध नहीं ली। नया विधायक ऐसा होना चाहिए जो युवा दस्तकारों को रोजगार दिला सके।
