अंडर-19 विश्व कप: आस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बासेटेरे। कप्तान टीग वायली के नाबाद शतक और एडेन काहिल के आलराउंड खेल की मदद से आस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद स्कॉटलैंड ने चार्ली टीयर (54), थॉमस मैकिनटोश (54) और ओलिवर डेविडसन (33) की अच्छी …

बासेटेरे। कप्तान टीग वायली के नाबाद शतक और एडेन काहिल के आलराउंड खेल की मदद से आस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद स्कॉटलैंड ने चार्ली टीयर (54), थॉमस मैकिनटोश (54) और ओलिवर डेविडसन (33) की अच्छी पारियों की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से काहिल और विलियम साल्जमैन ने दो – दो विकेट लिये।

आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 39.3 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वायली ने 115 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये। वायली ने कैंपबेल कैलावे (47) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। उन्होंने काहिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 98 रन जोड़े। काहिल ने 45 गेंदों पर 72 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़े-

देश में फूटा कोरोना बम, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

संबंधित समाचार