बरेली: आप का युवाओं को रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के जरिये आम आदमी पार्टी (आप) अपनी साख मजबूत करने में जुटी है। लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के प्रत्याशी अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं। अभी तक पार्टी ने 9 विधानसभाओं में सिर्फ चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उधर, पार्टी हाईकमान से जुड़े सूत्रों के …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के जरिये आम आदमी पार्टी (आप) अपनी साख मजबूत करने में जुटी है। लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के प्रत्याशी अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं। अभी तक पार्टी ने 9 विधानसभाओं में सिर्फ चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उधर, पार्टी हाईकमान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दो दिन के भीतर बाकी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी हो सकती है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि आम जनता ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी को ही अपनाना चाहती है न कि अपराध और गलत कामों में लिप्त लोगों को वोट देकर अपना मत खराब करेगी। पार्टी के जिला प्रवक्ता शाने अली ने बताया कि सभी सीटों पर प्रत्याशी अपने पूरे उत्साह के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और सभी सीटों पर पार्टी की जीत के समीकरण पार्टी के पक्ष में बनते दिख रहे हैं। कैंट विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी शिवरी चौधरी का कहना है कि पार्टी के चुनावी मुद्दे अन्य पार्टियों से अलग हैं।

अन्य पार्टियों ने अब तक विकास और रोजगार के नाम पर आम लोगों को कोई राहत नहीं दी है। इन दिनों बढ़ती गरीबी का ग्राफ और युवा बेरोजगारी की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में हर वर्ग को राहत देने के लिए पार्टी ने मुफ्त बिजली और युवाओं को रोजगार दिलाने का खाका पहले ही तय कर लिया है।

संबंधित समाचार