बहराइच: चौकी में बैठकर रौब जमाता रहा हिस्ट्रीशीटर, जानें पूरा मामला…
बहराइच। जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष के पति जरवल रोड पुलिस स्टेशन के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है। फिर भी वह चौकी और थाने में बैठकर पुलिस के सामने ही आम लोगों पर रौब ऐंठते हैं। कस्बा निवासी युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर वाहन से कुचलने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। …
बहराइच। जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष के पति जरवल रोड पुलिस स्टेशन के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी है। फिर भी वह चौकी और थाने में बैठकर पुलिस के सामने ही आम लोगों पर रौब ऐंठते हैं। कस्बा निवासी युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर वाहन से कुचलने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बहराइच जिले के नगर पंचायत जरवल की चेयरमैन के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन प्रतिनिधि हैं। उनके विरुद्ध जरवल रोड थाने में लूट, एससी एसटी एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। एससी एसटी एक्ट में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। अब पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद वसी के पुत्र अरशद आलम ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
अरशद आलम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जरवल नगर पंचायत चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। एसपी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।इनके विरूद्ध एससी एसटी मुकदमे में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसमे वांछित हैं।
आरोप है कि पुलिस संरक्षण की वजह से इनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जबकि 30 जनवरी तक वारंट वैध है। अपराधियों के सांठगांठ के चलते अवैध तरीके से धनार्जन किया जा रहा है और प्रार्थी को दो बार गाड़ी से कुचल कर मारने का प्रयास भी किया गया है।कभी भी मेरी हत्या करवा सकता है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन है।
शिकायत कर्ता अरशद आलम ने 20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एससी-एसटी में वांछित वारंटी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
पढ़ें- पंजाब खनन छापेमारी: ED ने मुख्यमंत्री के रिश्तेदार सहित अन्य से दस करोड़ रुपये की नकदी की जब्त
