IND vs SA, 1st ODI : पहले वनडे में इस आईपीएल स्टार का डेब्यू, शिखर धवन की भी वापसी, ये है भारत की प्लेइंग-11

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया केएल राहुल की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका …

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया केएल राहुल की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका से अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं।

भारत की ओर से ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का डेब्यू हो रहा है, जबकि शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग-11 में वापसी हो रही है। टीम इंडिया इस मुकाबले में दो स्पिनर के साथ उतरी है। राहुल ने कहा था कि ”वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

 

 

 

 

संबंधित समाचार