रामपुर: पीलीभीत के युवक की बिलासपुर प्लाईवुड फैक्ट्री में जलकर मौत
रामपुर, अमृत विचार। प्लाईवुड फैक्ट्री में लगे हीटर के सामने प्लाई की सिकाई करते समय अचानक एक मजदूर हीटर की चपेट में आ गया। उसकी झुलसकर मौत हो गई। मृतक के परिवार ने फैक्ट्री तंत्र पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज …
रामपुर, अमृत विचार। प्लाईवुड फैक्ट्री में लगे हीटर के सामने प्लाई की सिकाई करते समय अचानक एक मजदूर हीटर की चपेट में आ गया। उसकी झुलसकर मौत हो गई। मृतक के परिवार ने फैक्ट्री तंत्र पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला पीलीभीत के इमलिया गांव निवासी बाबूराम का बीस साल का पुत्र आशीष कुमार नैनीताल हाइवे स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार की रात वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था। फैक्ट्री तंत्र ने उसकी ड्यूटी प्लाई की सिकाई करने वाले एक बड़े से हीटर के पास लगा दिया। बताया जाता है कि प्लाई की सिकाई करते समय अचानक उसे हिटर ने अपनी चपेट में ले लिया। युवक हिटर की चपेट में आने पर बुरी तरह झुलस गया। मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की चीख पुकार सुनकर जब तक फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचते, तब तक युवक बुरी तरह जल चुका था। मंगलवार की सुबह फैक्ट्री द्वारा गुपचुप तरीके से युवक के शव को उसके घर भिजवाने का प्रबंध किया जा रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए।शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की सूचना पाकर शाम के समय मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
