बरेली: कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी से की प्रशासन की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में पार्टी के आंवला प्रत्याशी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि भाजपा के प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस और प्रशासन …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में पार्टी के आंवला प्रत्याशी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि भाजपा के प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस और प्रशासन किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बताया कि आंवला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमवीर यादव पर प्रशासन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस एवं प्रशासन सरकार के आदेशा पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी नोएडा में आचार संहिता के उल्लंघन पर सरकार के दवाब में रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी कोरोना व आदर्श चुनाव आचार संहिता के तमाम नियमों का पालन करते हुए अपना चुनाव प्रचार कर रही है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए पार्टी के नेताओं एवं प्रत्याशियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रत्याशी खुलेआम भीड़ के साथ चुनाव प्रचार कर कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शारिक अहमद, जिला सचिव साहिब सिंह मौजूद रहे।

यह भी देखे-

बरेली: 3.50 लाख लेकर पूरे किए फेरे, पति समेत सात पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार