हल्द्वानी: कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस, महिला ने उठाई दराती, फिर जो हुआ…
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बावजूद कब्जा न खाली करने पर अड़ी महिला ने पुलिस पर दराती उठा ली। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। मामला सरस मार्केट के ठीक सामने स्थित जमीन का है। इस पर एक परचून की दुकान है। ये दुकान कमला देवी चलाती …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बावजूद कब्जा न खाली करने पर अड़ी महिला ने पुलिस पर दराती उठा ली। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।
मामला सरस मार्केट के ठीक सामने स्थित जमीन का है। इस पर एक परचून की दुकान है। ये दुकान कमला देवी चलाती हैं और यहीं रहती हैं। जमीन को लेकर कमला देवी का परमजीत कौर से विवाद चल रहा था। मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। परमजीत कौर की मृत्यु के बाद केस परमजीत के पुत्र सनप्रीत सिंह लड़ रहे थे।

सनप्रीत ने बताया कि करीब छह माह पहले सुप्रीम कोर्ट से फैसला उनके पक्ष में आया और कब्जा खाली कराने के आदेश पर मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कमला देवी बिफर गईं। ज्यादा दबाव डालने पर कमला ने दराती उठा ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कब्जा खाली करा लिया।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
कफ सिरप में वांछितों से रिश्ते की स्थिति स्पष्ट करे सपा, ब्रजेश पाठक ने दिखाई अखिलेश के साथ तस्वीरें
