आप की मजबूरी का नाम भगवंत मान : बादल
चंडीगढ़। शिराेमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आरोेप लगाया कि जनता की राय सेे मुख्यमंत्री का चेहरा चुननेे की आम आदमी पार्टी (आप) की कवायद ढोंग के अलावा कुछ नहीं थी और श्री मान को मजबूरी में चुना गया है क्योंकि उनका कोई और नेता तैयार नहीं था। शिअद अध्यक्ष ने …
चंडीगढ़। शिराेमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आरोेप लगाया कि जनता की राय सेे मुख्यमंत्री का चेहरा चुननेे की आम आदमी पार्टी (आप) की कवायद ढोंग के अलावा कुछ नहीं थी और श्री मान को मजबूरी में चुना गया है क्योंकि उनका कोई और नेता तैयार नहीं था।
शिअद अध्यक्ष ने यहां जारी बयान में कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कभी श्री मान को पंजाब में पार्टी का चेहरा नहीं बनाना चाहते थे और वह श्री मान के मुंह पर कह चुके हैं कि पार्टी कोई सक्षम प्रत्याशी ढूंढ रही थी। श्री बादल ने कहा कि पार्टी नेे कई नामों पर विचार किया था पर कोई जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार नहीं था इसलिए मजबूरी में श्री मान को ही चुना गया।
मान ने आरोप लगाया कि श्री मान के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से सब परिचित हैं औैर आप का उन्हें मुख्यमंत्री का प्रत्याशी चुनना पार्टी का राजनीतिक दिवालियेपन है।
