बिजनौर : बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। थाना मंडावर में बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा सहित 10 नामजद और 100 अज्ञात समर्थकों पर आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बसपाइयों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बसपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने दो दिन पूर्व मंडावर …

बिजनौर, अमृत विचार। थाना मंडावर में बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा सहित 10 नामजद और 100 अज्ञात समर्थकों पर आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बसपाइयों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि बसपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने दो दिन पूर्व मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर बगई उर्फ़ नाईवाला में आचार संहिता का उल्लंघन कर जनसभा करने व कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया था। जिसमें पुलिस ने बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा सहित 10 नामजद व 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा हेड कांस्टेबल की तहरीर पर दर्ज किया है।

सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा व उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति जनसभा करने व कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार