टेट में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर कराएं:नवदीप रिनवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के सम्बन्ध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। प्रत्येक केन्द्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुये सभी केन्द्रों पर मास्क, सैनिटाइजर और इंफारेड थमार्मीटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को कोरोना …

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के सम्बन्ध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। प्रत्येक केन्द्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुये सभी केन्द्रों पर मास्क, सैनिटाइजर और इंफारेड थमार्मीटर की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ रखने के निर्देश देते हुये कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से प्रभावित बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है।

इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज करा सकता है। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियां अवश्य बरती जाएं। मण्डलायुक्त ने बताया कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है।

उन्होंने किशोर बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल कॉलेजों में कैम्प लगाकर तेजी से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शीतलहर और कोविड को देखते हुए रैनबसेरों में समुचित प्रबन्ध किए जाएं। असहाय, निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गों, दिव्यांगजन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

पुलिस, राजस्व, नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई संक्रमित है तो उसके साथ अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव होना चाहिए।

पढ़ें- यूएई में ड्रोन हमले में मारे गये दो भारतीयों की हुई पहचान, छह घायलों में भी दो भारत के

संबंधित समाचार