‘पुष्पा:द राइज’ का हिंदी अलबम म्यूजिक चार्ट पर कर रहा ट्रेंड
मुंबई। टी सीरीज का हिंदी म्यूजिक अलबम ‘पुष्पा: द राइज़’ म्यूजिक चार्ट पर ट्रेंड कर रहा है। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ लोगों को बेहद पसंद आ रही है। View this post on Instagram A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline) फिल्म के साथ-साथ लोग फिल्म के संगीत को भी बेहद …
मुंबई। टी सीरीज का हिंदी म्यूजिक अलबम ‘पुष्पा: द राइज़’ म्यूजिक चार्ट पर ट्रेंड कर रहा है। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
फिल्म के साथ-साथ लोग फिल्म के संगीत को भी बेहद पसंद कर रहे हैं। भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने हाल ही में ‘पुष्पा: द राइज़’ अलबम का हिंदी एडिशन रिलीज किया था, जिसका डीएसपी उर्फ देवी श्रीप्रसाद की ओर से म्यूजिक कंपोज किया गया था। न सिर्फ लोगों को फिल्म का हिंदी एडिशन सॉन्ग पसंद आ रहा है बल्कि ये गाने यूट्यूब म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
फिल्म का श्रीवल्ली गाना नंबर 1 पर, ओ ओ बोलेगा नंबर 2 पर और सामी सामी नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है। टी-सीरीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार का मानना है कि, पुष्पा द राइज के अलबम की सफलता के बाद यह बात साबित हो गई है कि म्यूजिक सभी बैरियर के पार है।
जहां एक तरफ फिल्म का तेलुगु वर्जन चार्टबस्टर रहा है, वहीं फिल्म का हिंदी वर्जन सॉन्ग टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। हर तरह से रॉकस्टार रहे डीएसपी के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात है।
वहीं डीएसपी का कहना है कि अलबम को ट्रेंड करते हुए देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने सभी भाषाओं में इन गानों पर इतना प्यार बरसाया है।
पढ़ें- Mrs World 2022: नवदीप कौर ने जीता बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब, पहनी थी ये अनोखी ड्रेस, देखें…
