बरेली: ऑनलाइन पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुसीबत
बरेली, अमृत विचार। कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को 23 जनवरी बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों और अभिभावकों के पास संशाधनों की कमी के कारण अनेक दिक्कतों का …
बरेली, अमृत विचार। कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को 23 जनवरी बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों और अभिभावकों के पास संशाधनों की कमी के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
2482 परिषदीय स्कूलों के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराना विभाग और शिक्षकों के लिए शुरूआत से चुनौती बना हुआ है। निजी स्कूलों में हफ्ते भर पहले से ही आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। कुछ स्कूलों में शिक्षक भी स्कूल आने की बजाय घर से ही छात्रों को पढ़ा रहे हैं। उधर सीबीएसई और सीआईएससीई से संबद्ध लगभग 650 से ज्यादा स्कूल हैं, यहां भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
वर्जन–
स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। उचित संशाधन नहीं होने पर उन्हें आसपास के लोगों के माध्यम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। प्रयास है कि शत प्रतिशत छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण का लाभ मिल सके।
–डा. मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
————————–
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्र ज्यादा संख्या में ऑनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। –विनय कुमार, बीएसए
