बरेली: दिनेश सक्सेना बने यूपी पीएनबी स्टाफ एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित हुए अधिवेशन में बरेली के दिनेश सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक का यह पहला प्रान्तीय अधिवेशन मथुरा में आयोजित किया गया था। इससे …

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित हुए अधिवेशन में बरेली के दिनेश सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक का यह पहला प्रान्तीय अधिवेशन मथुरा में आयोजित किया गया था।

इससे पहले दिनेश कुमार सक्सेना ओरिएंटल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ ओरिएंटल बैंक के ट्रस्ट के निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सम्मेलन में मथुरा के केएच पांडेय को एसोसिएशन का अध्यक्ष एवं आगरा के एमएम राय को महामंत्री और संजय शर्मा को उप महामंत्री बनाया गया। पंजाब नेशनल बैंक के सभी सहयोगियों ने सोमवार को दिनेश सक्सेना का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में पीएनबीएसए बरेली के अध्यक्ष अरुण, अमित खंडेलवाल, आकाश बत्रा, पवन कुमार, अमित कुमार, रमेश बिष्ट,अजय, शिवपाल, मुकेश यादव, रजनी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-

बरेली: 40 हजार लोग मुचलका पाबंद, अब भी पाबंदी जारी

संबंधित समाचार